उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: अंबेडकरनगर में एंबुलेंस ने मारी बाइक को टक्कर, तीन लोगों की मौत - Ambedkar Nagar Road Accident - AMBEDKAR NAGAR ROAD ACCIDENT

अंबेडकरनगर में एंबुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.

अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर ओवरब्रिज पर हुआ हादसा
अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर ओवरब्रिज पर हुआ हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 6:02 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:25 PM IST

अंबेडकरनगर: अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात एम्बुलेंस की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे. अंबेडकरनगर में देर रात हुए इस हादसे में तीन लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गयी. वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसको जिला अस्पताल ले जाया गया.

इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार अकबरपुर थाना इलाके के कयामुद्दीन निवासी संजय राजभर (40 वर्ष) अपने भाई राजेंद्र राजभर (36 वर्ष) तथा अकबरपुर थाना इलाके के मिर्जापुर निवासी सत्यम राजभर (22 वर्ष) पुत्र चंद्रभान के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.

सभी अहिरौली थाना इलाके के भाऊपुर गांव में बारात में शामिल हुए. तीनों लोग प्रोग्राम खत्म होने के बाद मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे. जब वह लोग अकबरपुर ओवरब्रिज पर पहुंचे, तो वहां तेज रफ्तार में आ रही एम्बुलेंस ने उनको टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. वहीं उनका एक साथ गम्भीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से घायल को इलाज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान तीसरे शख्स की भी मौत हो गयी. अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पति ने मायके जाने से रोका, तो छत से कूद गयी पत्नी; Video

Last Updated : May 3, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details