अंबेडकरनगर: अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात एम्बुलेंस की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे. अंबेडकरनगर में देर रात हुए इस हादसे में तीन लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गयी. वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसको जिला अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार अकबरपुर थाना इलाके के कयामुद्दीन निवासी संजय राजभर (40 वर्ष) अपने भाई राजेंद्र राजभर (36 वर्ष) तथा अकबरपुर थाना इलाके के मिर्जापुर निवासी सत्यम राजभर (22 वर्ष) पुत्र चंद्रभान के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.