रामगढ़ः जिले के मांडू थाना क्षेत्र के मांडू प्रखंड कार्यालय के गेट के समीप एनएच 33 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मांडू पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर
एनएच 33 रांची-पटना मुख्य मार्ग पर दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर शाम मांडू प्रखंड कार्यालय के गेट के समीप रांची से कोडरमा जा रही एंबुलेंस अचानक रोड क्रॉस कर रही बाइक से टकरा गई. इस कारण एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई.
पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मांडू पुलिस मौके पर पहुंच गई और सड़क दुर्घटना में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू ले गई. जहां दो गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
रांची से कोडरमा जा रही थी एंबुलेंस