ठीक से कार चलाने की नसीहत देना पड़ा भारी, महिला और उसके बहु-पोते पर आरोपी ने चढ़ा दी कार - Ambikapur hit and Run Case
सरगुजा में एक कार चालक को ठीक से वाहन चलाने की नसीहत देना महिला को भारी पड़ गया. युवक को महिला की नसीहत इतनी नागवार गुजरी कि उसने विवाद शुरु कर दिया और देख लेने की धमकी दी. अगले दिन गुस्से में उसने अपनी कार से स्कूटी से जा रही महिला, उसकी बहू और पोते को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
सरगुजा :अंबिकापुर में ठीक से वाहन चलाने की नसीहत देने पर एक कार चालक ने महिला से विवाद किया. जिसके अगले दिन कार चालक ने स्कूटी से जा रही महिला, उसकी बहू और पोते को कार से जोरदार टकेकर मार दी. इस घटना में तीनों स्कूटू सवार घायल हो गए. जिसकी शिकायत अंबिकापुर के मणीपुर थाना में दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की. आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल महिला के पति ने दर्ज कराई शिकायत: अंबिकापुर के हॉस्पिटल रोड थाना मणीपुर क्षेत्र में रहने वाले सुभाष अग्रवाल ने 15 जनवरी को थाना कोतवाली में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि कार क्रमांक सीजी 15 डीई 5101 क़े चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उनकी पत्नी, बहु और पोता का एक्सीडेंट किया गया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 26/24, धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की.
हादसा नहीं, साजिश के तहत मारी थी टक्कर: पुलिस ने घायलों के वापस आने के बाद परिजनों के बयान और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किये. बयान में आए तथ्यों के आधार पर पता चला कि यह हादसा नहीं था, बल्कि घटना पूर्व नियोजित साजिश थी. जांच में पता चला कि घटना से एक दिन पहले 14 जनवरी को प्रार्थी की पत्नी ओमनी अग्रवाल दने आरोपी कार चालक नवीन गुप्ता को ठीक से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की समझाईश दी थी. इस बात से नाराज आरोपी नवीन गुप्ता ने महिला ओमनी अग्रवाल को देख लेने की धमकी दी थी. उसने हत्या करने की नीयत से जानबूझकर प्रार्थी की पत्नी, बहु और पोता को अगले दिन 15 जनवरी को कार से ठोकर मारी थी. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड भी हो गया था.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी वाहन चालक नवीन गुप्ता की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया. आरोपी ने जानबूझकर हत्या करने की नीयत से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी नवीन गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है.