सरगुजा: पर्यावरण के संरक्षण के लिए अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार नवाचार करता रहता है. अब एक और बड़ा प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार करने जा रही है. अंबिकापुर समेत धमतरी और रायगढ़ में भी ये नवाचार देखने को मिलेगा. इस योजना से पर्यावरण को मीथेन गैस के खतरे से बचाया जा सकेगा. शहर से निकलने वाले गीले कचरे से गैस और कम्पोस्ट का निर्माण कर ना सिर्फ लाभ कमाया जाएगा बल्कि अभी तक गीले कचरे के प्रबंधन से होने वाले पर्यावरणीय नुक्सान को भी कम किया सकेगा.
कंप्रेस्ड बायो गैस संयत्र की स्थापना जल्द: अंबिकापुर नगर निगम के कमिश्नर डीएन कश्यप बताते हैं कि भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय की ये योजना है. अंबिकापुर नगर निगम ने इस काम के लिए भूमि के आबंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही पेट्रोलियम कंपनी गेल इंडिया और नगर निगम के बीच अनुबंध होगा और फिर एक अत्याधुनिक कंप्रेस्ड बायो गैस संयत्र यहां स्थापित किया जाएगा.
तीन शहरों में लगेगा कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट: स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रितेश सैनी बताते हैं कि गेल इंडिया के द्वारा छत्तीसगढ़ में कंप्रेस्ड बायो गैस संयत्र स्थापित किया जा रहा है. ये छत्तीसगढ़ के तीन शहरों में लगना है. धमतरी, रायगढ़ और अंबिकापुर में, जो प्लांट की क्षमता है वो प्रति दिन 150 टन है. हर रोज शहर से गीला कचरा निकलता है उसे बायो गैस संयंत्र भेजा जाएगा. शेष कचरा ये लोग कृषि विभाग से पैडी वेस्ट का संग्रहण करेंगे. इन दोनों का उपयोग कर वो बायोगैस बनायेंगे जो गैस बनेगी उसका उपयोग पेट्रोलियम एजेंसी गेल इंडिया की तरफ से करेगी. नगर निगम को भूमि चिन्हाकन करके उनको देना था वो जमीन बिलासपुर रोड में दी गई है.
गीला कचरा का प्रबंधन नहीं आसान: रितेश सैनी कहते हैं जिस तरह अंबिकापुर और आसपास का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है. इससे गीले कचरे की मात्रा बढ़ती जा रही है. पहले जब हम लोग शुरुआत किये थे तो करीब 25 टन गीला कचरा आता था, आज 35 टन आ रहा है और ये धीरे धीरे बढ़ता ही जाएगा. गीले कचरे का प्रबंधन करना बेहद कठिन होता है. इसको पिट में डालना पड़ता है. बार बार उसको पलटना पड़ता है. मैन पावर भी लगता है और कम्पोस्ट तैयार होने में समय भी लगता है. इतना मेहनत करने के बाद हमको कम्पोस्ट मिलता है. इस प्रक्रिया के तहत हम उनको 35 टन कचरा देंगे और वो उससे बायो गैस बनायेंगे. इससे गीले कचरे का प्रबंधन आसानी से हो सकेगा. इस गैस का विक्रय पेट्रोलियम एजेंसी खुद गाड़ियों में गैस के लिए करेगी.