बीकानेर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे युवा जाट समिट में शिरकत करने बीकानेर आए डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सच्चाई बयान करते हुए जो बात कह रहे थे और बड़े घरानों से प्रधानमंत्री के गठजोड़ और सदन में उपराष्ट्रपति द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बेइज्जती करने को लेकर ध्यान हटाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान कर दिया. उन्होंने कहा कि जो भाजपा के मन में था वह सबके सामने आ गया.
कानून मंत्री समझे नहीं तो सूपड़ा साफ : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल द्वारा कांग्रेस पर मिथ्या प्रचार करने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री की वीडियो को एडिट कर वायरल करने की बात पर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने कोई एडिटिंग का काम नहीं किया है. कानून मंत्री को इस बात को समझना चाहिए और अपनी पार्टी में अपने मंच पर इस बात को लेकर विरोध करना चाहिए नहीं तो आने वाले चुनाव में जनता सूपड़ा साफ कर देगी.