अंबेडकरनगर : राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती से गैंग रेप के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के पिता के शिकायत के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एक आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. युवती के पिता ने आरोप है कि युवती को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने अगवा कर ले गए थे. इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पचरी स्कूल के पास छोड़ कर फरार हो गए. इस घटना के बाद बेटी काफी आहत थी. इसके अलावा आरोपी लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. इससे आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. हालांकि पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में गैंग रेप की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस युवती के कॉल डिटेल का सीडीआर भी निकाला है. जिसके मुताबिक आरोपियों में एक युवक से 15 दिन के अंदर 600 बार से अधिक युवती की फोन पर बात हुई है. ऐसे में पुलिस को तफ्तीश की दिशा में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.