उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक झंडा लगाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में चले लाठी डंडे, गांव में पुलिस तैनात - Religious program in Ambedkar Nagar

अंबेडकरनगर सम्मनपुर थाना क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान झंडा लगाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में टकरा गए. इस दौरान मारपीट में कई लोग घायल हुए. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स लगा दी गई है. Religious program in Ambedkar Naga

ग्राम इटौरा में गश्त करती पुलिस.
ग्राम इटौरा में गश्त करती पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 9:33 AM IST

अंबेडकरनगर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बवाल. (Video Credit : ETV Bharat)

अंबेडकरनगर : धार्मिक कार्यक्रम के दौरान झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में जम कर विवाद हुआ. दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गांव में फोर्स तैनात कर दी है. इसके अलावा एसपी डॉ. कौस्तुभ समेत कई अधिकारियों ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटौरा का है. बताया जा रहा है कि गांव में मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा धार्मिक जलसा का आयोजन किया जा रहा था. जिसके लिए मस्जिद के पास झंडा लगाया जा रहा था. गांव के मुस्लिम समुदाय के ही कुछ लोग झंडा लगाने का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर बाहर आ गए और एक दूसरे पर बरस पड़े. कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरी कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि ग्राम इटौरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा धार्मिक जलसा का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान मस्जिद के पास झंडा लगाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के ही दूसरे पक्ष विरोध जताया. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट हुई. मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने सरकार पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से सुरक्षित कैसे बाहर निकलीं शेख हसीना, क्या उनकी जान बख्शने के लिए हुआ था कोई समझौता? - Sheikh Hasina

ABOUT THE AUTHOR

...view details