अंबेडकरनगर :महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई है. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. बीते सोमवार को एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि देर शाम वह गाय ढूंढने निकली थी. इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने मुंह और गला दबा कर दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. जांच में आरोपी की पहचान आमिर कुरैशी (19) निवासी मीरानपुर अकबरपुर के रूप में हुई. घटना के बाद से ही आमिर घर से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान आमिर को गिरफ्तार कर लिया.