हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला के योगेश्वर दत्त ने गोल्ड मेडल के साथ जीता बेस्ट जिमनास्ट का खिताब, हरियाणा का नाम किया रोशन - GYMNASTICS CHAMPIONSHIP

नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ऑल अराउंड बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब जीतकर योगेश्वर ने अंबाला का नाम रौशन किया है.

Gymnastics National Championships
जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 5:09 PM IST

अंबालाःहरियाणा के अंबाला छावनी निवासी जिम्नास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एक बार फिर से हरियाणा और अंबाला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक गुजरात के सूरत में संपन्न नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में आर्टिस्टिक पुरुष इवेंट में योगेश्वर दत्त को ऑल अराउंड बेस्ट जिमनास्ट का खिताब यानि चैंपियन जिम्नास्ट घोषित किया गया है. इस प्रतियोगिता में अंबाला के योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ी शामिल थे. अंबाला के सभी खिलाड़ियों में से योगेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का चैंपियन जिम्नास्ट बनने का गौरव हासिल किया.

जानवी मल्होत्रा तीसरे स्थान पर रहीःयोगेश्वर अंबाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में बीते कई सालों से जिम्नाष्टिक की प्रैक्टिस कर रहा है. योगेश्वर के कोच सतपाल ने बताया कि गुजरात के सूरत में संपन्न जिम्नास्टिक ऑल एज ग्रुप नेशनल चैंपियनशिप में अंबाला के योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों में योगेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का चैंपियन जिम्नास्ट बनने का गौरव हासिल किया है. इस प्रतिस्पर्धा में योगेश्वर ने सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके साथ ही जानवी मल्होत्रा ने रिदमिक जिम्नास्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.

नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त (Etv Bharat)

राज्य का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित है योगेश्वरःजिम्नास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर का कहना है कि उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है कि उन्हें हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ और गोल्ड मेडल जीत पाया. उन्होंने कहा कि वे अपने जूनियर को भी यही कहेंगे कि ज्यादा मेहनत करें और हरियाणा के लिए मेडल लेकर आयें.

आने वाले समय में बेतरीन प्रदर्शन की उम्मीदःअंबाला के योगेश्वर के गोल्ड मेडल जीतने पर जहां उनके साथी खिलाडियों मे खुशी है. वहीं अंबाला के जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा भी योगेश्वर की उपलब्धि से काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने बताया कि आज बहुत ही खुशी की बात है कि अंबाला के खिलाड़ी जिमास्टिक में तीन गोल्ड मेडल लेकर आये हैं. गुजरात के सूरत में चल रही जिम्नास्टिक आल एज ग्रुप नेशनल चैंपियनशिप जोकि 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित हुई जिसमें अंबाला के खिलाड़ी तीन इवेंट में तीन गोल्ड मेडल लेकर आये हैं. एक लड़की भी ब्रॉज मेडल लेकर आई है. ये बहुत ही खुशी की बात हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में अंबाला के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें

हरियाणा के अंबाला में अग्निवीर भर्ती रैली, इन 7 जिलों के उम्मीदवार ले सकेंगे हिस्सा, नोट कर लें तारीख - AGNIVEER RECRUITMENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details