अंबालाःहरियाणा के अंबाला छावनी निवासी जिम्नास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एक बार फिर से हरियाणा और अंबाला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक गुजरात के सूरत में संपन्न नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में आर्टिस्टिक पुरुष इवेंट में योगेश्वर दत्त को ऑल अराउंड बेस्ट जिमनास्ट का खिताब यानि चैंपियन जिम्नास्ट घोषित किया गया है. इस प्रतियोगिता में अंबाला के योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ी शामिल थे. अंबाला के सभी खिलाड़ियों में से योगेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का चैंपियन जिम्नास्ट बनने का गौरव हासिल किया.
जानवी मल्होत्रा तीसरे स्थान पर रहीःयोगेश्वर अंबाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में बीते कई सालों से जिम्नाष्टिक की प्रैक्टिस कर रहा है. योगेश्वर के कोच सतपाल ने बताया कि गुजरात के सूरत में संपन्न जिम्नास्टिक ऑल एज ग्रुप नेशनल चैंपियनशिप में अंबाला के योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों में योगेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का चैंपियन जिम्नास्ट बनने का गौरव हासिल किया है. इस प्रतिस्पर्धा में योगेश्वर ने सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके साथ ही जानवी मल्होत्रा ने रिदमिक जिम्नास्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.
राज्य का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित है योगेश्वरःजिम्नास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर का कहना है कि उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है कि उन्हें हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ और गोल्ड मेडल जीत पाया. उन्होंने कहा कि वे अपने जूनियर को भी यही कहेंगे कि ज्यादा मेहनत करें और हरियाणा के लिए मेडल लेकर आयें.