अंबाला :हरियाणा में एक बार फिर से तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अंबाला में तेज़ रफ्तार से दौड़ रही मर्सिडीज़ ने एक शख्स को बुरी तरह से रौंद डाला. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की कोशिशें कर रही है.
तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर :जानकारी के मुताबिक अंबाला के महेश नगर थाना एरिया में अंबाला कैंट-जगाधरी रोड पर बड़ा हादसा हो गया. शहर के महेश नगर थाना एसएचओ जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ख़बर मिली थी कि महेश नगर में एक एक्सीडेंट हुआ है. इसके बाद वे मौके के लिए रवाना हुए. वहां जाने पर पता चला कि एक कार ने सड़क से जा रहे गुरमीत सिंह नाम के एक शख्स को टक्कर मारी है. हादसे में गुरमीत सिंह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गुरमीत दूध बेचने का काम किया करता था. हादसे के बाद कार चलाने वाला शख्स गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.