हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में तेज़ रफ्तार मर्सिडीज़ का कहर, राह चलते शख्स को रौंदा, हादसे के बाद आरोपी फरार

Ambala Road accident : अंबाला में तेज रफ्तार मर्सिडीज़ का कहर देखने को मिला. यहां तेज़ रफ्तार में भाग रही मर्सिडीज़ ने एक शख्स को रौंद डाला. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिशें कर रही है.

Ambala Road accident Car Killed MilkMan Police investigating Haryana News
रफ्तार का कहर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 11:06 PM IST

अंबाला :हरियाणा में एक बार फिर से तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अंबाला में तेज़ रफ्तार से दौड़ रही मर्सिडीज़ ने एक शख्स को बुरी तरह से रौंद डाला. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की कोशिशें कर रही है.

तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर :जानकारी के मुताबिक अंबाला के महेश नगर थाना एरिया में अंबाला कैंट-जगाधरी रोड पर बड़ा हादसा हो गया. शहर के महेश नगर थाना एसएचओ जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ख़बर मिली थी कि महेश नगर में एक एक्सीडेंट हुआ है. इसके बाद वे मौके के लिए रवाना हुए. वहां जाने पर पता चला कि एक कार ने सड़क से जा रहे गुरमीत सिंह नाम के एक शख्स को टक्कर मारी है. हादसे में गुरमीत सिंह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गुरमीत दूध बेचने का काम किया करता था. हादसे के बाद कार चलाने वाला शख्स गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.

कार ने शख्स को मारी टक्कर

फरार ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश :पुलिस ने हादसे में मारे गए गुरमीत सिंह के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है. यहां पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी डेड बॉडी को परिजनों को सौंपा जाएगा. महेश नगर थाना एसएचओ जगदीश चंद्र ने आगे बताया कि कार का ड्राइवर अंबाला कैंट का ही रहने वाला है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आरोपी को पकड़ने की तमाम कोशिशें कर रही है और उम्मीद है कि पुलिस को जल्द ही कामयाबी मिलेगी.

ये भी पढ़ें :भिवानी में रोड पर खड़ी कार आग के गोले में हुई तब्दील, बैटरी में ब्लास्ट से कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details