अंबाला:हर साल बोरीबंदर और ठाणे के बीच पहली रेलगाड़ी चलने की स्मृति में इंडियन रेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इसके तहत उत्तर रेलवे की ओर से 68वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में सम्मानित किया गया. विभिन्न रेल मंडलों को उनके बेहतर कार्य के लिए शील्ड प्रदान की गई. जिसमें उत्तर रेलवे अंबाला मंडल को 11 शील्ड मिली है.
अंबाला रेल मंडल को सम्मान: अंबाला डीएमआर ने बताया कि 8 फरवरी को नेशनल रेल म्यूजियम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के मुख्यालय द्वारा 68वें विशिष्ट रेलसेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, शोभन चौधुरी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा मंडलों एवं अन्य यूनिटों की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
अंबाला रेलवे स्टेशन पर जश्न: जैसे है DRM और अन्य अधिकारी ट्रेन से अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां ढोल-नागाड़ों के साथ उनका स्वागत किया व फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. DRM मनदीप भाटिया ने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया है. इस समारोह में अंबाला मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 13 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया.
'अंबाला को मिली 11 शील्डें': इसके अलावा, मंडल के अनेक विभागों को उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने के लिए कुल 11 दक्षता शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया. बता दें कि यह पुरस्कार हर साल कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं विभिन्न विभागों को उनकी उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय रेल सेवाओं के सफल संपादन के लिए मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक द्वारा दिया जाता है.