अंबाला:अंबाला में पीर दरगाह को कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा गया है. पिछले कई दिनों से लगातार हिंदू संगठन इसे तोड़ने की मांग कर रही है. इसे लेकर हिन्दू संगठन ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. मामले में कोर्ट के आदेश के बाद इसे तोड़ दिया गया.
ये है पूरा मामला:दरअसल अंबाला शहर में अंबाल-हिसार हाइवे पर ये दरगाह बना हुआ था. इसके खिलाफ पिछले कई दिनों से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मुहिम छेड़ रखी थी. हाइवे पर सड़क किनारे बने इस दरगाह को अवैध कब्जा बताते हुए दोनों संस्थाओं और शहर के अन्य लोगों ने इसका विरोध किया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट के आदेश के बाद दरगाह को तोड़ा गया. दरगाह को तोड़ने के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात रही.
जहां दरगाह बनाया गया था, वह जगह पूरी तरह से सरकारी है. आज विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल की मुहिम रंग लाई है. भविष्य में भी अगर कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा कर कुछ बनाया गया तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.-संदीप सचदेवा, अधिवक्ता