अंबाला में एक बार फिर से छाया घना कोहरा अंबाला : हरियाणा में ठंड का सितम जारी है. सर्द हवाओं के साथ कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है. अंबाला की बात करें तो यहां एक बार फिर से घना कोहरा देखने को मिला जिसने सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों को रेंगने पर मजबूर कर दिया.
धूप निकलने से मिली थी राहत :पूरे उत्तर भारत में इस वक्त शीतलहर का कहर है जिसके चलते आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. काफी दिनों के बाद शनिवार को अंबाला में काफी अच्छी धूप निकली थी और लोगों ने राहत की सांस ली थी. दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. दिन का तापमान 21 डिग्री तक पहुंच गया था और लोगों को सर्दी के सितम के बीच राहत मिली थी. बड़े अरसे के बाद धूप निकलने से बाज़ारों में भी रौनक देखने को मिली थी. ग्राहकों की कमी से मुरझाए दुकानदारों के चेहरे खिल गए थे.
सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां :लेकिन मौसम की अठखेलियां देखिए रविवार सुबह फिर से अंबाला में घना कोहरा छा गया और सर्द हवाओं से फिजा में ठंडक घुल गई. धुंध इतनी ज्यादा घनी थी कि रफ्तार में चलने वाली गाड़ियां सड़कों पर रेंगने लगी. मंजिल पर पहुंचने के लिए लोग घरों से निकले जरूर लेकिन विजिबिलिटी खराब होने के चलते मंजिल है कि नज़र ही नहीं आ रही थी.
ठंड से घरों में दुबके लोग :इस बीच दुकानदारों की एक बार फिर चिंता बढ़ गई है क्योंकि ठंड घटने से लोग घरों से निकलने लगे थे लेकिन अब वापस घरों में दुबक गए हैं. उनका कहना है कि बहुत साल बाद ऐसी ठंड पड़ी है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अगर किसानों की बात करें तो धूप बढ़ने से किसान अपनी फसलों को लेकर परेशान थे लेकिन अब ठंड की वापसी के साथ उनके जान में जान आई है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में कड़ाके की ठंड: हवा के साथ कोहरे ने दी दस्तक, वाहनों की थमी रफ्तार, कई ट्रेन लेट