अंबाला:आज के समय में सस्ता और अच्छा खाना मिलना ही बड़ी बात है. अब इस सोच के साथ अंबाला बस स्टैंड राज्य का पहला ऐसा बस स्टैंड बन गया है, जहां मात्र 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. आस्था फाउंडेशन की इस पहल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हमारी आस्था फाउंडेशन के सहयोग से इस सेवा की शुरुआत की.
यात्रियों के लिए 5 रुपये में खाना: यह सेवा बस स्टैंड पर यात्रियों, कर्मचारियों और जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है. भोजन का समय भी निर्धारित किया गया है. सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोजन का समय रहेगा. महज 5 रुपये में थाली परोसी जाएगी. जिसमें 2 रोटी, सब्जी, चावल और दाल शामिल है. हर मंगलवार को मीठा भी परोसा जाएगा. कुल मिलाकर लोगों के लिए यह अच्छी बात है कि खाना स्वस्थ भी होगा और सस्ता भी होगा.
जरूरतमंदों को मिले खाना: इस सेवा का उद्घाटन करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज के समय में 5 रुपये में एक पतंग भी नहीं आती है. लेकिन यहां के लोगों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी आस्था फाउंडेशन पहले से ही अंबाला सिविल अस्पताल में भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है. जिससे कई लोगों को राहत मिल रही है. विज ने इस सेवा की सराहना करते हुए संस्था को अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है.