झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कांग्रेस की करारी हार पर अंबा प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, जानिए किसके सिर पर फोड़ा ठीकरा - Amba Prasad on Hazaribag Lok Sabha seat - AMBA PRASAD ON HAZARIBAG LOK SABHA SEAT

Amba Prasad on Hazaribag Lok Sabha seat. हजारीबाग सीट पर कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है. दो लाख 75 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल पराजित हुए हैं. इसे लेकर अब मंथन का दौर जारी है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इस हार का ठीकरा मैनेजमेंट पर फोड़ा है.

AMBA PRASAD ON HAZARIBAG LOK SABHA SEAT
अंबा प्रसाद (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 8:53 PM IST

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग लोकसभा सीट पर कांग्रेस आखिर क्यों हार गई आज के समय में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. मंथन के इस दौर में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इस पूरे हार का ठीकरा मैनेजमेंट पर फोड़ा है. उनका कहना है कि सही मैनेजमेंट नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है. इसके अलावा राम मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम कई ऐसे कारण हैं जिसके जिसके चलते हजारीबाग में कांग्रेस की करारी हार हुई है.

हजारीबाग में कांग्रेस की करारी हार पर अंबा प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी (वीडियो- ईटीवी भारत)

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का यह भी कहना है कि हजारीबाग एक बेहतर सीट थी, जिसे निकाला जा सकता था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसे लेकर समीक्षा करने की जरूरत है. बड़कागांव में कांग्रेस लीड भी नहीं कर सकी, यही नहीं निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता ने 31 हजार से अधिक मत लाकर बड़कागांव विधायक को भी कड़ी चुनौती दे डाली है.

पूरे देश के परिणाम पर अम्बा प्रसाद ने कहा कि जनता ने ऐसा फैसला दिया है जो भगवान श्रीकृष्ण की तरह है. कोई भी दुखी नहीं है और कोई भी बहुत खुश नहीं है. वहीं, उन्होंने हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल को उनके जीत पर बधाई भी दी है.

हजारीबाग के इस परिणाम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के बूथ में भी कांग्रेस से बढ़त नहीं बना पाई. तो पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा जो कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे उनके भी बूथ में पार्टी पिछड़ गई.


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा वार भाजपा, कांग्रेस और जेबीकेएसएस प्रत्याशी को मिले मतों का विवरण

सदर विधानसभा

  • भाजपा-153883
  • कांग्रेस-87979
  • जेबीकेएसएस 7404

मांडू विधानसभा

  • भाजपा-118777
  • कांग्रेस-86609
  • जेबीकेएसएस-53296

बड़कागांव विधानसभा

  • भाजपा-133579
  • कांग्रेस-74548
  • जेबीकेएसएस-31639

बरही विधानसभा

  • भाजपा-133167
  • कांग्रेस-51988
  • जेबीकेएसएस-8494

रामगढ़ विधानसभा

  • भाजपा-108110
  • कांग्रेस-70517
  • जेबीकएसएस-55485

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल को कुल 647416 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को 371641 मत मिले. जीत का अंतर 2,75,775 रहा. जेबीकेएसएस के संजय कुमार मेहता को 156298 मत मिला.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता किसका बिगाड़ेंगे खेल! गली-मोहल्ले में हार-जीत पर कयासों का बाजार गर्म - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग में खिला कमल, पहले ही राउंड से भाजपा चल रही थी आगे, विधायक से सांसद बने मनीष जायसवाल - Lok Sabha Election Result

ABOUT THE AUTHOR

...view details