हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग लोकसभा सीट पर कांग्रेस आखिर क्यों हार गई आज के समय में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. मंथन के इस दौर में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इस पूरे हार का ठीकरा मैनेजमेंट पर फोड़ा है. उनका कहना है कि सही मैनेजमेंट नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है. इसके अलावा राम मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम कई ऐसे कारण हैं जिसके जिसके चलते हजारीबाग में कांग्रेस की करारी हार हुई है.
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का यह भी कहना है कि हजारीबाग एक बेहतर सीट थी, जिसे निकाला जा सकता था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसे लेकर समीक्षा करने की जरूरत है. बड़कागांव में कांग्रेस लीड भी नहीं कर सकी, यही नहीं निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता ने 31 हजार से अधिक मत लाकर बड़कागांव विधायक को भी कड़ी चुनौती दे डाली है.
पूरे देश के परिणाम पर अम्बा प्रसाद ने कहा कि जनता ने ऐसा फैसला दिया है जो भगवान श्रीकृष्ण की तरह है. कोई भी दुखी नहीं है और कोई भी बहुत खुश नहीं है. वहीं, उन्होंने हजारीबाग के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल को उनके जीत पर बधाई भी दी है.
हजारीबाग के इस परिणाम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के बूथ में भी कांग्रेस से बढ़त नहीं बना पाई. तो पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा जो कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे उनके भी बूथ में पार्टी पिछड़ गई.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा वार भाजपा, कांग्रेस और जेबीकेएसएस प्रत्याशी को मिले मतों का विवरण
सदर विधानसभा
- भाजपा-153883
- कांग्रेस-87979
- जेबीकेएसएस 7404
मांडू विधानसभा
- भाजपा-118777
- कांग्रेस-86609
- जेबीकेएसएस-53296