मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेतों में खाक छान रहे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, वोटों के लिए सांसद बंटी साहू ने खेत में चलाया हल - Amarwara Assembly By Election

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर जल्द वोटिंग होने वाली है. इसको देखते हुए इस सीट पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. अमरवाड़ा की सीट जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है. ये सीट दोनों पार्टियों के लिए साख का सवाल बन गई है.

AMARWARA ASSEMBLY BY ELECTION
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खेतों की करी जुताई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 10:35 PM IST

छिन्दवाड़ा। चुनाव में वोट लेने के लिए नेताओं को तरह-तरह के हथकंडे अपनाने पड़ते हैं. किसी भी तरीके से मतदाता उनसे प्रभावित हो इसके लिए हर प्रयास नेता करते हैं. ऐसा ही नजारा अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में देखने को मिल रहा है. जहां पर अब नेता खेतों में किसानों के साथ हल चलाते और बोवनी करते नजर आ रहे हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान नेता खेतों में जुताई और बुवाई करते दिखे (ETV Bharat)

जीतू ने की फसल की बुवाई और बंटी ने बक्खर से मिट्टी चढ़ाई

अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाने हैं. जिसके लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. ग्रामीण इलाकों में खरीफ की बोवनी चल रही है, इसलिए अधिकतर किसान खेतों में ही मिल रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए नेताओं ने भी खेतों में पहुंचकर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं. यही नहीं किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए नेताजी हथकंडे भी अपना रहे हैं. प्रचार करने के लिए पहुंचे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देखा कि खेत में किसान हल से अपनी पत्नी के साथ बोवनी कर रहा है. फिर क्या था जीतू पटवारी भी सीधे खेतों में पहुंचे और उन्होंने किसान के परिवार के साथ बोवनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने बाद में हल भी चलाया. वहीं दो दिन पहले छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू भी अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने भी किसान के खेत में पहुंचकर बक्खर से फसल बोवनी के बाद पहटा चलाया. (फसल बोने के बाद मिट्टी चढ़ाने के काम को पहटा कहा जाता है)

भाजपा सांसद बंटी साहू ने बख्कर से चढ़ाई मिट्टी (ETV Bahrat)

अमरवाड़ा सीट 2013 से कांग्रेस के पास है

अमरवाड़ा विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2013 के चुनाव से लगातार यहां पर कांग्रेस के कमलेश प्रताप शाह चुनाव जीत रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसलिए यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को ही मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को चुनाव लड़ाया है. कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट को जीतने के लिए जी जान लगा रही है. इसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार अमरवाड़ा में प्रचार कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं, यहां गड़बड़ है, अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़

जीतू पटवारी ने आदिवासी कार्यकर्ता के साथ एक ही थाली में खाया खाना, अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर आजमा रहे हर पैंतरे

गुरुवार को मुख्यमंत्री भी डालेंगे डेरा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी तीन दिनों तक ताबड़तोड़ सभाएं की. वहीं भाजपा भी इस सीट को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को अमरवाड़ा पहुंचेंगे और वे दो दिनों तक लगातार प्रचार करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री संपत्तिया ऊइके को भाजपा ने प्रभारी बनाया है, जो अमरवाड़ा में ही डेरा डाले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details