कोटद्वारःपौड़ी के कोटद्वार में गढ़वाल जीप टैक्सी समिति जनपद पौड़ी गढ़वाल का वर्ष 2024-25 का चुनाव संपन्न हो गया है. आगामी पांच वर्षों के लिए अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत को 186 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रसाद को मात्र 87 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद मनोज पटवाल ने मेहरबान सिंह को 97 मतों से हराया. सचिव पद पर अविनाश सिंह रावत ने राधा वल्लभ कोटियाल को 89 वोटों से हराया. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर दीप मोहम्मद ने सुशील काला को 86 मतों से हराया है.
गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन का चुनाव रविवार को भारी बारिश के बीच संपन्न हुआ. चार पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत ने तीसरी बार जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद अमरदीप रावत ने कहा कि पौड़ी और कोटद्वार में जीप, टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है. वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पौड़ी और कोटद्वार नगर निगम को पत्र प्रेषित किया जाएगा. यूनियन में वाहनों स्वामियों, चालकों, परिचालकों की हर संभव मदद की जाएगी.