ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम फिर मारेगा पलटी, प्रदेश में बने बारिश और बर्फबारी के आसार - SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण आज रात से बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए है.

Etv Bharat
फाइट फोटो (ANI)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 5:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण गुरुवार को प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में जहां बारिश के आसार बने हुए है तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की उम्मीद है.

मौमस विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज बुधवार 19 फरवरी रात से मौसम मे बदलाव देखने को मिल सकता है. वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों में हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं पर्वतीय जिलों के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात की भी संभावना है.

उन्होंने बताया कि मौसम की पीक एक्टिविटी 20 तारीख को देखने को मिलेगी. इस दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 तारीख को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. कई जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बीच हेल स्काई, लाइटनिंग और बिजली कड़कने की रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी हो सकती है.

इसके बाद 21 फरवरी को अधिकतर जिलों में बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी और ज्यादातर जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि रेंट अंडर स्टॉर्म एक्टिविटी के दौरान अलर्ट रहे है. इस दौरान सुरक्षित स्थानों में रहे. मुख्यतः बिजली गिरने की नेचुरल एक्टिविटी से बचने की आवश्यकता है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण गुरुवार को प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में जहां बारिश के आसार बने हुए है तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की उम्मीद है.

मौमस विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज बुधवार 19 फरवरी रात से मौसम मे बदलाव देखने को मिल सकता है. वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों में हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं पर्वतीय जिलों के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात की भी संभावना है.

उन्होंने बताया कि मौसम की पीक एक्टिविटी 20 तारीख को देखने को मिलेगी. इस दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 तारीख को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. कई जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बीच हेल स्काई, लाइटनिंग और बिजली कड़कने की रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी हो सकती है.

इसके बाद 21 फरवरी को अधिकतर जिलों में बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी और ज्यादातर जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि रेंट अंडर स्टॉर्म एक्टिविटी के दौरान अलर्ट रहे है. इस दौरान सुरक्षित स्थानों में रहे. मुख्यतः बिजली गिरने की नेचुरल एक्टिविटी से बचने की आवश्यकता है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.