रांची: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा में सचेतक और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने स्पीकर से की है.
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने लिखा कि पंचम झारखंड विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न पर मांडू विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल पार्टी के सचेतक पद पर आसीन हैं. लेकिन वे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए 20 मार्च को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. उनका यह कृत्य दल बदल कानून के दायरे में आता है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष तत्काल विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा की सदस्यता संविधान की 10 वीं अनुसूची एवं दल परिवर्तन आधार पर निरहर्ता नियम 2006 के तहत अविलंब कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त की जाए.
पत्र के साथ दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने की तस्वीर भी की संलग्न
कांग्रेस में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल की सदस्यता रद्द करने वाले विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज दिल्ली में उनकी कांग्रेस नेताओं के साथ की तस्वीर भी संलग्न की है.
आज ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं जेपी पटेल