राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेड अलर्ट के बाद भी उफानी नदी में रील बना रहे थे 7 युवक, पुलिस ने सभी को दबोचा - Alwar Police Action

Alwar Police Action, राजस्थान में जारी भारी बारिश के कारण नदी, नाले, तालाब और बांध पूरी तरह से लबालब हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस की ओर से किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और नदी व बांधों में उतरकर रील बना रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को अलवर पुलिस ने सात युवकों को पानी में उतरकर रील पर हिरासत में ले लिया.

Alwar Police Action
सात युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 8:57 AM IST

अलवर :इस साल अलवर जिले में मानसून के मेहरबान होने से अच्छी बारिश हो रही है, जिससे नदी, तालाब व पोखर उफान पर हैं. जलाशयों के लबालब होने और पानी में उतरकर रील बनाने से संभावित दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से पिछले दिनों ऐसी गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. हालांकि, प्रशासन की चेतावनी के बावजूद कई युवक जलाशयों में उतरकर पानी में रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अलवर जिला पुलिस ने बड़ोदामेव कस्बे के मौजा घाट बांध पर नहाते सात युवकों को हिरासत में ले लिया.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में अच्छी बरसात के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए प्रशासन की ओर से नदी, नाला, तालाब व बांध के अधिक बहाव क्षेत्र में नहीं जाने, नहाने व पार नहीं करने के सूचना पट्ट भी लगवाए गए हैं. जिससे कोई भी व्यक्ति नदी, बांध, तालाबों के आसपास सेल्फी लेने या सोशल मीडिया रील बनाने के लिए न पहुंचे.

इसे भी पढ़ें -रील्स की खुमारी युवाओं की जान पर पड़ रही भारी, बड़े-बड़े हादसे... लेकिन अब भी युवा नहीं ले रहा सबक - Reels Fever

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार शाम को बड़ौदामेव थाना अधिकारी बने सिंह को सूचना मिली कि कस्बे के मौजा घाट बांध में कुछ लोग नहा रहे हैं. इस सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और बांध के पानी में रील बना रहे सात युवकों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने इन्हें लिया हिरासत में :कस्बे के मौजा घाट बांध पर रील बनाने के आरोप में गुरु गोठडी निवासी फरीद खां, अकरम, राहुल, हाशिम और गूंगडोद निवासी जाहिद, सलीम और नैनापुर निवासी सुनील को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details