राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर पुलिस ने गौवंश से भरे कंटेनर को पकड़ा, वाहन छोड़कर फरार हुआ तस्कर - Cattle Smuggling - CATTLE SMUGGLING

Cattle Smuggling Case, अलवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से एक कंटेनर को पकड़ा, जिससे 13 गौवंश बरामद किए गए. वहीं, मौके का फायदा उठाकर तस्कर वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस वाहन मालिक और तस्कर की तलाश में जुटी है.

Cattle Smuggling Case
पुलिस ने गौवंश से भरे कंटेनर को पकड़ा (ETV BHARAT ALWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 10:02 AM IST

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर.अलवर-भरतपुर का मेवात सायबर क्राइम के लिए ही नहीं, बल्कि लंबे समय से गौ तस्करी के लिए भी चर्चित रहा है. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद से ही गौ तस्करों की राह और भी आसान हो गई है. वहीं, मंगलवार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पिलर संख्या एक के पास से पुलिस ने गौवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ा, जिससे 13 गोवंश बरामद हुए. ऐसे में पुलिस ने गौ तस्करों से गौवंशों को छुड़ाकर सुधासागर गौशाला भेज दिया.

पुलिस ने गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा : बड़ौदामेव पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 गौवंशों को मुक्त कराया. पुलिस को देखकर गौ तस्कर एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी छोड़कर भाग गए. थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पुलिस को सूचना मिली थी कि पिलर नंबर 105 पर एक कंटेनर खड़ा है, जिसमें गौवंश भरा है. इस पर गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना दी गई. हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर गौ तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस के कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें से 13 गौवंश बरामद हुए. पुलिस ने गोवंश को कंटेनर से निकालकर बगड़ तिराहा स्थित सुधासागर गौशाला भेज दिया. वहीं, पुलिस वाहन मालिक के साथ ही फरार गौतस्करों की भी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें -लालसोट में आरटीओ ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, जांच में जुटी पुलिस

जिले में गौ तस्करी की समस्या पुरानी है. मेवात में गौ तस्करों के ठिकाने होने से गौवंशों की तस्करी कर उन्हें हरियाणा और दिल्ली ले जाया जाता है. वहीं, कई गौ तस्करों को पुलिस इससे पहले भी दबोच चुकी है. पूर्व में गौ तस्कर हरियाणा व उत्तर प्रदेश के लिए कच्चे रास्तों का उपयोग करते थे. अलवर के ग्रामीण क्षेत्रों से गौवंश वाहनों में भरकर हरियाणा और दिल्ली ले जाते थे. वहीं, अब दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद गौ तस्करों ने कच्चे रास्तों से गौ तस्करी छोड़ दी है और अब वे एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details