राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर से उम्मीदवार भूपेंद्र यादव ने भरी हुंकार, बोले- 25 सीटों पर खिलेगा कमल

अलवर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव मंगलवार को जयपुर दौरे पर रहे. यादव ने पहले मुख्यमंत्री आवास पहुँच कर सीएम भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद यादव भाजपा कार्यालय पहुंचे. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी विकसित भारत बनाने में लगे हुए हैं, कांग्रेस कहीं नहीं दिखती है, इस बार 400 पार, फिर से मोदी सरकार बन रही है.

अलवर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव
अलवर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 6:22 PM IST

भूपेद्र यादव का कांग्रेस पर निशाना

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई पुराने चेहरों पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है तो वहीं कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. बात राजस्थान की करें तो यहां 25 सीटों में से बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों के नामों के एलान के साथ प्रयाशियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुनावी आगाज किया. भूपेंद्र यादव ने मोदी सरकार के 400 पार फिर से मोदी सरकार के नारे को दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी विकसित भारत बनाने में लगे हुए हैं, कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दे रही है.

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत :भूपेंद्र यादव ने लोकसभा का टिकट मिलने के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का आभार जताते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे एक बार चुनाव लड़ने का अवसर दिया. पार्टी ने मुझे अलवर से सांसद के चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया.

पढ़ें: बीजेपी मिशन 400 पार के लिए दिग्गजों ने संभाला मोर्चा, मंत्री राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

25 सीटों पर खिलेगा कमल :यादव ने कहा कि विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर होने वाला चुनाव और मोदी की गारंटी से 2047 में मजबूत भारत बने इसके संकल्प को लेकर के हम राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाएंगे. उन्होंने कहा कि हम देश को विकसित भारत बनाने में लगे हुए हैं. यादव ने कहा कि कांग्रेस कहीं नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार, फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ आगे बढ़ रहे है. मोदी की गारंटी का ही परिणाम है कि पिछले 10 साल में विकसित भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प ही हैं जिसकी वजह से भारत को दुनिया की 5 बड़ी अर्थव्यवस्था में खड़ा हो गया. अब वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और अलवर से विधायक बालक नाथ को मंत्री बनाए जाने की चर्चाओं पर यादव ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार का तो पता नहीं लेकिन बाबा बालकनाथ आशीर्वाद मेरी जीत का मार्जिन बढ़ाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details