राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो बार राज्यसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री भी रहे भूपेंद्र यादव, पहली बार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं लोकसभा - Modi Cabinet - MODI CABINET

Modi Government 3.0, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री का जिम्मा मिला है. दो बार राज्यसभा सांसद रहे भूपेंद्र यादव मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय श्रम और पर्यावरण मंत्री भी रहे. अब वे पहली बार चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए अपनी कैबिनेट में जगह दी है.

भूपेंद्र यादव ने ली शपथ
भूपेंद्र यादव ने ली शपथ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 9:01 PM IST

जयपुर.दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे भूपेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी का देश और प्रदेश में जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन इस बार खास बात यह है कि वे पहली बार चुनाव लड़कर लोकसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे और मोदी सरकार 3.0 में उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. भूपेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं.

राजस्थान के अजमेर में 30 जून 1969 को जन्मे भूपेंद्र यादव के पिता मूलतः गुरुग्राम के रहने वाले हैं, लेकिन रेलवे में नौकरी के चलते वे लंबे समय तक अजमेर में रहे. भूपेंद्र यादव की प्रारंभिक शिक्षा अजमेर में ही हुई थी. यहीं से बाद में उन्होंने कानून की डिग्री ली और वकालत करने लगे. वे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी काम किया.

मोदी सरकार 2.0 में भी कैबिनेट मंत्री रहे भूपेंद्र यादव (ETV Bharat Jaipur)

भाजपा ने भूपेंद्र यादव को पहली बार साल 2012 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा. इसके बाद जब अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की कमान संभाली तो भूपेंद्र यादव 2014 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बने. उन्हें 2018 में एक बार फिर पार्टी ने राज्यसभा भेजा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में श्रम और पर्यावरण मंत्री बनाया गया.

इसे भी पढ़ें-अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव केन्द्र में मंत्री बने या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अलवर का बढ़ेगा कद - alwar mp bhupendra yadav

पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव :भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में देश और प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भूपेंद्र यादव कई राज्यों के प्रभारी भी रहे हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा, जहां कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ललित यादव से उनका मुकाबला हुआ. अलवर से पहली बार लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है. अब उन्हें मोदी सरकार 3.0 में बतौर कैबिनेट मंत्री जिम्मेदारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details