दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज - CRPC section 144 imposed in Noida

Alvida Jumma Namaz in Noida: आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा में 26 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लागू है. इस दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्त नजर रख रही है.

अलविदा जुमा की नमाज
अलविदा जुमा की नमाज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 8:46 PM IST

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा

नई दिल्ली/नोएडा:रमजान का आखिरी शुक्रवार या अलविदा जुमा खास होता है. इस दिन मस्जिदों में बड़ी तादाद में मुसलमान नमाज अदा करते हैं. देशभर में आचार संहिता लागू है. यही वजह है कि आज अलविदा जुम्मे की नमाज को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने के लिए नोएडा के डीसीपी सहित तमाम पुलिसकर्मी सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद पर मौजूद रहे. इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया था. आज हजारों की संख्या में लोग जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने आए हुए थे.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अलविदा जुमा की नमाज अदा होने के बाद मस्जिद से जुड़े संभ्रांत लोगों के साथ ही वहां के इमाम से भी संपर्क किया गया और उनसे त्योहार को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए आह्वान किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. लोगों से असामाजिक तत्व और सौहार्द बिगड़ने वालों पर नजर रखने की अपील की गई.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के साथ ही मैनुअल तरीके से भी नजर रखी जा रही है. खास तौर से उन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग त्योहार से लेकर मतदान और मतगणना तक सब कुछ सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूरी तरह से तैयार है. जिस किसी के भी द्वारा बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई उसे बक्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details