भीलवाड़ा: जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अभयकमांड सेन्टर में नवाचार किया है. शहर में अब सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरों (ड्रेगन) से पैनी नजर रखी जा रही है. यह ड्रोन कैमरे पुलिस की तीसरी आंख के रूप में काम कर रहे हैं. कैमरों के जरिए शहर में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दशहरे मेले से ही अभय कमांड सेन्टर में नवाचार शुरू कर दिया था. यहां से शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अभय कमांड सेंटर के साथ ही जीपीएस व सीसीटीवी कैमरों से युक्त मोबाइल वैन 112 को भी संवदेनशील इलाकों पर तैनात किया गया है, जो किसी भी पीड़ित की सूचना पर चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि अभय कमांड सेंटर में कैमरों का काफी बेहतर सिस्टम है. उनके जरिए पुलिस पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखती है. कैमरे में कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो तुरंत पेट्रोलियम टीम अलर्ट हो जाती है और मौके पर पहुंच जाती है.