झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में आगजनी कर दहशत फैलाने वाला आलोक गैंग का अपराधी गिरफ्तार, कई वाहनों को किया था आग के हवाले - ALOK GANG

रांची पुलिस ने दर्जनों आगजनी की घटना में शामिल एक अपराधी को धर दबोचा है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है.

Alok Gang Criminal Arrested
रांची पुलिस की गिरफ्त में अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 5:04 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के खलारी इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए आगजनी और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के द्वारा पिछले एक महीने में कई आगजनी और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया था.

आगजनी कर फैला रहा था दहशत

रांची पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रांची के खलारी और चतरा जिले के पिपरवार थाना के आसपास वाले इलाके में पिछले 1 महीने के दौरान गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद आलोक गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. इसी दौरान खलारी पुलिस को यह सूचना मिली कि आगजनी की घटना में शामिल एक अपराधी बंटी कुमार हुटाप मोड़ के पास देखा गया है. जानकारी मिलने के बाद स्पेशल टीम में शामिल पुलिसकर्मी एक्टिव हुए और हुटाप कब्रिस्तान के पास से बंटी कुमार को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.

अपराधी ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी

आलोक गैंग का कुख्यात अपराधी बंटी कुमार ने गिरफ्तार होने के बाद अपने सभी साथियों के नाम बताए हैं जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है. पुलिस के सामने बंटी कुमार ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

आलोक गैंग के गहरे राज बताए

पुलिस के पूछताछ में अपराधी ने बताया कि 10 से 12 अपराधियों ने मिलकर आलोक गैंग नामक एक आपराधिक गुट बनाया है. आलोक गैंग के नाम से ही खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, केरेडारी, बुढ़मू और उसके आसपास के क्षेत्र में जान से मारने और गाड़ी जलाने की धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रही है. बंटी कुमार ने स्वीकार किया है कि 29 नवंबर को एक वाहन और 22 दिसंबर को तीन हाइवा को आग के हवाले करने की घटना में वह भी शामिल था.

ये भी पढ़ें-

पुलिस के रडार पर कई आपराधिक गिरोह, आगजनी करने वालों पर रखी जा रही खास नजर - CRIMINALS IN PALAMU

रांची में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट में की आगजनी, वाहन को जलाया - ORMANJHI CONSTRUCTION SITE FIRE

कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले गिरफ्तार, रंगदारी के लिए हुआ था साइट पर हमला - McCluskieganj arson case - MCCLUSKIEGANJ ARSON CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details