उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया, 6 लाख से ज्यादा का माल बरामद हुआ

अल्मोड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

almora
अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

अल्मोड़ा: जिले में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए हुए है. एसओजी व थाना भतरौजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25.825 किग्रा गांजे के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं.

अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जिले की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए है. इसी के तहत भतरौजखान थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास पुलिस एक कार को रोका. कार सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध लगे.

इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम पंकज सिंह ( 21 वर्ष) निवासी ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर जसपुर जिला उधम सिंह नगर बताया. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम जीशान (24 वर्ष) निवासी जसपुर जिला उधम सिंह नगर है.

भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए से ज्यादा है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गांजे को सल्ट के डोटियाल गांव से लेकर आ रहे थे, जिसे बेच कर मुनाफा कमाना उनका उद्देश्य था. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details