उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं के टॉपर बने अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, उत्तरकाशी के आयुष का आया तीसरा नबंर - Uttarakhand Board Result 2024 - UTTARAKHAND BOARD RESULT 2024

Almora Piyush Kholia Topper in Uttarakhand, UK Board Result 2024 उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र पीयूष खोलिया पूरे प्रदेश में टॉपर रहे. पीयूष ने 12वीं में परीक्षा में 500 में 488 अंक हासिल किए. उधर, उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी का उत्तराखंड में 12वीं में तीसरा स्थान आया.

Almora Piyush Kholia Topper in Intermediate
पीयूष खोलिया

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 8:03 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं के टॉपर बने अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया

अल्मोड़ा/उत्तरकाशी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पूरे उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. पीयूष विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र हैं. वहीं, उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी का 12वीं में तीसरा स्थान आया है.

रोजाना 7 घंटे पढ़ाई कर 12वीं का टॉपर बना पीयूष खोलिया:विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में 488 अंक हासिल किए. आयुष 97.60 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड में 12वीं टॉपर बने हैं. पीयूष की मां एक अध्यापिका हैं. जबकि, पिता भी अध्यापक रह चुके हैं. पीयूष खोलिया ने कहना है कि मेहनत की है तो उसका रिजल्ट भी अच्छा आ गया. वो रोजाना 7 घंटे की पढ़ाई करता था. ज्यादातर वो रात के समय पढ़ाई करता था.

पीयूष खोलिया

वहीं, पीयूष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है. आयुष का कहना कि किसी भी विषय को समझ के पढ़ा जाए तो वो अच्छे से याद हो जाता है. पीयूष ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि किसी विषय को समझ के पढ़ा जाए तो नंबर तो आते ही हैं. यही कारण है कि उन्हें यह सफलता मिली है. उनकी मां काफी सपोर्ट करती थी. वो चेक भी करती रहती थी कि वो कहां जा रहा है और क्या कर रहा है?

पीयूष की मां भगवती खोलिया ने बताया कि उन्हें अपने बच्चे पर पूरा विश्वास था कि वो जो करेगा, अच्छा ही करेगा. वो बहुत मेहनत करता था. वहीं, विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके विद्यालय के छात्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उनके विद्यालय के छात्र पीयूष ने टॉप किया है तो एक और छात्र जलज बिष्ट आठवें स्थान पर है.

विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा का छात्र पीयूष खोलिया

अल्मोड़ा के विवेकानंद इंटर कॉलेज के 7 छात्र टॉप 25 में शामिल:विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 5 छात्र और इंटरमीडिएट में 2 छात्र टॉप 25 में शामिल हैं. हाईस्कूल में धनंजय भट्ट को 14वां, अदिति पाठक को 19वां, चैतन्य जोशी को 22वां, आयुष अधिकारी को 23वां और आरव पांडे को 25वां स्थान हासिल हुआ है. वहीं, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पीयुष खोलिया को पहला, जलज सिंह बिष्ट को 8वां स्थान प्राप्त हुआ है.

उत्तरकाशी का आयुष अवस्थी

उत्तराखंड में 12वीं में उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी का आया तीसरा नंबर:उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने देश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है. गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र आयुष ने 12वीं में 500 में से 480 नंबर लाए हैं. आयुष ने 96.00 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इंटरमीडिएट में तीसरे नंबर हासिल करने वाले आयुष अवस्थी ने पहले भी हाईस्कूल परीक्षा में उत्तराखंड में दूसरे स्थान हासिल किया था.

गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र आयुष

आयुष के पिता किसान हैं, लेकिन पढ़ाई में उनका साथ उन्हें हमेशा मिलता रहा है. आयुष ने बताया कि वो आगे प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी करेंगे. वहीं, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आयुष अवस्थी कुसाग्र बुद्धि का छात्र है. विद्यालय परिवार ने आयुष अवस्थी के पठन पाठन में पूरा सहयोग किया है. वहीं, उत्तरकाशी के हिल ग्रीन इंटर कॉलेज बड़कोट के छात्र सिद्धार्थ राणा ने हाईस्कूल में प्रदेश स्तर पर 7वां स्थान हासिल किया है.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 30, 2024, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details