उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा नगर निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर पद पर BJP ने दर्ज की जीत, वार्डों का ऐसा रहा रिजल्ट - ALMORA NIKAY CHUNAV RESULT 2025

अल्मोड़ा नगर निगम के पहले चुनाव में मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है.

ALMORA NIKAY CHUNAV RESULT 2025
अल्मोड़ा नगर निकाय चुनाव परिणाम 2025 (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 3:23 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 10:20 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के महत्वपूर्ण जिले अल्मोड़ा में नगर निकाय की मतगणना जारी है. अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव में पहले 10 वार्ड में प्रत्याशियों के परिणाम सामने आ गए हैं. अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को हराया है.

अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी आगे: वहीं इस दौरान 1 से 10 वार्डों की मतगणना पूरी हो चुकी है. इनमें हनुमान मंदिर से वैभव पांडे, नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, शैलाखोला से वंदना वर्मा, रामशिला वार्ड से नवीन चंद्र आर्या, हीरा डूंगरी से एकता वर्मा, बद्रेश्वर से जानकी पांडे, डुबकियां से अंजू बिष्ट, एनटीडी से राधा मटियानी, चंपानौला से पूनम त्रिपाठी ने जीत हासिल कर ली है.

चार राउंड के बाद होगा फैसला: अल्मोड़ा नगर निगम में अभी तक मतों की दो राउंड की गिनती हुई है. चार राउंड की गिनती पूरी होने पर चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे. अल्‍मोड़ा नगर निगम का चुनाव इस बार बेहद महत्वपूर्ण है. अल्मोड़ा इसी बार नगर निगम बना है. इस कारण यहां पहली बार मेयर के चुनाव हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अजय वर्मा और कांग्रेस से भैरव गोस्‍वामी को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था और अभी तक जो रुझान प्राप्त हुए हैं, उससे भी कड़ी टक्कर दिख रही है. उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए 23 जनवरी को वोटिंग हुई थी. अल्‍मोड़ा में 23 जनवरी को 62 फीसदी मतदान हुआ था. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी के अजय टम्टा सांसद हैं. कांग्रेस के मनोज तिवारी अल्मोड़ा से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 25, 2025, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details