उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: दन्या पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा पिकअप वाहन, 3.93 लाख की शराब बरामद - Huge quantity of liquor recovered - HUGE QUANTITY OF LIQUOR RECOVERED

Huge Quantity of Liquor Recovered दन्या पुलिस ने भारी मात्रा में पिकअप वाहन से शराब बरामद की है. शराब कहां और किसे सप्लाई की जानी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Huge Quantity of Liquor Recovered
दन्या पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा पिकअप वाहन (PHOTO- ALMORA POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 5:51 PM IST

Updated : May 25, 2024, 6:38 PM IST

अल्मोड़ा:शराब की अवैध खेप ले जा रहे पिकअप वाहन को दन्या में पुलिस और एसओजी की टीम ने पकड़ा है. इस तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. वहीं पिकअप को सीज कर दिया गया है. पड़की गई शराब की कीमत करीब 3.93 लाख रुपए है.

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नशे के विरुद्ध पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया है. जिसके तहत जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत दन्या पुलिस ने गरुड़ाबांज के पास अंग्रेजी शराब की अवैध खेप ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है. जिसमें लगभग चार लाख रुपये की शराब अवैध रुप सेले जाई जा रही थी.

पुलिस ने गरुड़ाबांज के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान पिकअप वाहन को आता हुआ देखा तो उसे पुलिस और एसओजी की टीम ने रोककर चेक किया तो वाहन में शराब की पेटियां रखी हुई पाई गई थी. वाहन में शराब की 42 पेटिंया रखी हुई थी. जिसकी कीमत 3 लाख 93 हजार 120 रुपए बताई गई है. इसके बाद पुलिस ने पिकअप के चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

दन्या थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि शराब से भरे पिकअप को गरुड़ाबांज तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है. अवैध रुप से ले जाई जा रही शराब की पेटियों को लमगड़ा के पुभाऊं जैंती गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र गोधन सिंह पिकअप से ले जा रहा था. शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दन्या थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंःजमीन बेचने के नाम पर अधिवक्ता से धोखाधड़ी, लगाया ₹4.15 लाख का चूना

Last Updated : May 25, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details