नई दिल्लीः 1979 में एक व्यक्ति ने डीडीए से एलआईजी फ्लैट की बुकिंग की थी, लेकिन उसे फ्लैट का आवंटन नहीं दिया गया. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए को निर्देश दिया कि वो चार हफ्ते के अंदर याचिकाकर्ता को पुराने रेट पर ही फ्लैट का आवंटन करे. बुधवार को जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने ये आदेश दिया.
कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में रहनेवाले अधिकांश लोगों का एक ही सपना होता है कि उसका अपना मकान हो. किसी मध्यम या निम्न आय वर्ग के व्यक्ति के लिए ये आसान नहीं है कि उसे एक घर हो. डीडीए समय-समय पर लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए स्कीम लेकर आती है. याचिकाकर्ता ईश्वर चंद जैन ने 3 अक्टूबर 1979 को न्यू पैटर्न रजिस्ट्रेशन (एनपीआर) के तहत एलआईजी फ्लैट के लिए डीडीए के यहां आवेदन किया था.
एनपीआर का मतलब होता है कि आवेदक का खुद का या उसके पति-पत्नी या बच्चे के नाम से दिल्ली में कोई मकान नहीं हो. डीडीए ने 8 जुलाई 1980 को याचिकाकर्ता को रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया. उसे ड्रॉ के जरिए रोहिणी में फ्लैट के आवंटन कर दिया गया. इस दौरान याचिकाकर्ता का ठिकाना बदलता रहा और वो डीडीए को अपने नये ठिकाने के बारे में सूचित करता रहा.