जमशेदपुर:चौकीदार परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर भारी संख्या में परीक्षार्थी जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया. परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा प्रश्न गलत था और रिजल्ट मे गड़बड़ी हुई है. अगर परीक्षा रद्द नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन होगा. वहीं, जिला उपायुक्त ने कहा कि शिकायत ले ली गई है जांच कराई जा रही है.
देश मे परीक्षाओं के बाद गड़बड़ी के आरोप और फिर हंगामा अब आम होता जा रहा है. इसी क्रम मे पूर्वी सिंहभूम जिला मे हुए चौकीदार परीक्षा मे गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जमशेदपुर जिला उपायुक्त कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिले के चौकीदार परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
माहौल को देखते हुए जिला पांच परीक्षार्थियों को बुलाकर उनकी समस्या को सुना गया और हर संभव मदद करने का भरोसा उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दिया. उन्होंने बताया कि कई अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को जांच के लिए कहा गया है.
इधर, अभ्यार्थियों ने बताया कि 22 दिसंबर 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई थी. परीक्षा में कई प्रश्नों के उत्तर के विकल्पों में गड़बड़ी थी. अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि कुछ प्रश्नों के उत्तर में दोनों विकल्प सही थे, जबकि कुछ अन्य प्रश्नों का कोई विकल्प सही नहीं था. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कटऑफ सूची में भी गंभीर त्रुटियां पाई गई हैं. इसके साथ ही, मेरिट लिस्ट और अंक सूची भी जारी नहीं की गई है, जिससे परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता की कमी महसूस हो रही है.