हरिद्वार:ट्यूशन में दो छात्रों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने घर पहुंचकर वीडियो कॉल के जरिए दूसरे छात्र को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित छात्र ने पिता के साथ थाने में पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. दोनों छात्र के नाबालिग होने पर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस की जांच में पिस्टल से जुड़ी अन्य बात सामने आई है.
कनखल थाना पुलिस ने बताया कि ट्यूशन में 10वीं में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों के बीच मामूली विवाद हुआ. उस दौरान तो मामला जैसे-तैसे शांत हुआ लेकिन एक छात्र ने घर पहुंचकर अपने अन्य साथियों के साथ दूसरे छात्र को वीडियो कॉल किया और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने पिता को जानकारी दी. पिता ने छात्र के साथ तुरंत थाना कनखल में पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी नाबालिग बच्चों से मामला जुड़ा होने के कारण संवेदनशीलता दिखाते हुए जांच की.