उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग ने वीडियो कॉल में दिखाई पिस्टल, छात्र को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस के खुलासे ने चौंकाया - ट्यूशन में छात्रों के बीच विवाद

Threatened by showing pistol in video call हरिद्वार में छात्रों के विवाद में वीडियो कॉल पर पिस्टल दिखाकर धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

HARIDWAR
हरिद्वार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 7:16 PM IST

नाबालिग ने वीडियो कॉल में दिखाई पिस्टल

हरिद्वार:ट्यूशन में दो छात्रों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने घर पहुंचकर वीडियो कॉल के जरिए दूसरे छात्र को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित छात्र ने पिता के साथ थाने में पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. दोनों छात्र के नाबालिग होने पर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस की जांच में पिस्टल से जुड़ी अन्य बात सामने आई है.

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि ट्यूशन में 10वीं में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों के बीच मामूली विवाद हुआ. उस दौरान तो मामला जैसे-तैसे शांत हुआ लेकिन एक छात्र ने घर पहुंचकर अपने अन्य साथियों के साथ दूसरे छात्र को वीडियो कॉल किया और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने पिता को जानकारी दी. पिता ने छात्र के साथ तुरंत थाना कनखल में पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी नाबालिग बच्चों से मामला जुड़ा होने के कारण संवेदनशीलता दिखाते हुए जांच की.

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, पूछताछ में यह सामने आया है कि सोशल मीडिया को लेकर यह विवाद हुआ था. जिसके बाद वीडियो कॉल में वेपन दिखाकर एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को धमकी दी. दोनों बच्चों से पूछताछ के लिए अभिभवकों के साथ थाने में बुलाया गया. पूछताछ में पता चला कि वीडियो कॉल में जो वेपन दिखाया गया था वो दरअसल खिलौना था. हालांकि, पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों के अभिभावकों को समझाया गया है.

ये भी पढ़ेंःहैवानियत: कुत्ते के बच्चों को तंदूर में जिंदा जलाया, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details