झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSCC CGL परीक्षा में प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ का आरोप, डीसी ने परीक्षा केंद्र प्रभारी से मांगी रिपोर्ट - JSSC CGL Exam

JSCC CGL Exam के दौरान हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. डीसी ने मामले को लेकर परीक्षा केंद्र प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है.

JSCC CGL Exam
परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 7:56 PM IST

हजारीबाग:जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राे ने आरोप लगाया है कि प्रश्नपत्र के साथ छेड़छाड़ की गई है. पूरे मामले में डीसी नैंसी सहाय ने परीक्षा केंद्र प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है. मामला हजारीबाग जैक एंड जिल स्कूल सिंघानी में बनाए गए परीक्षा केंद्र से सामने आया है.

दरअसल, हजारीबाग में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को द्वितीय पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने प्रश्नपत्र के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि प्रश्नपत्र की सील खुली हुई थी और बुकलेट का नंबर भी आगे-पीछे था. सीजीएल परीक्षा का केंद्र हजारीबाग जैक एंड जिल स्कूल सिंघानी में बनाया गया था. इस केंद्र में राज्य के कई जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. द्वितीय पाली की परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाया.

JSCC CGL परीक्षा में प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ का आरोप (Etv Bharat)

पेपर की टूटी हुई थी सील

अभ्यर्थियों का कहना है कि खोरठा भाषा के पेपर के प्रश्नपत्र की सील टूटी हुई थी. इतना ही नहीं प्रश्नपत्र का सीरियल नंबर भी आगे-पीछे था. छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने इस संबंध में आपत्ति जताई तो परीक्षा केंद्र के परीक्षक ने कहा कि विरोध करोगे तो परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा. जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा दी. अभ्यर्थियों का कहना है कि कमरा नंबर 16, 13 और 19 में ऐसी स्थिति देखने को मिली.

परीक्षा केंद्र प्रभारी से मांगी गई रिपोर्ट

इस पूरे मामले को लेकर हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है और जिस तरह से दावे किए जा रहे हैं, वह सही नहीं लगते, फिर भी परीक्षा केंद्र प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग हुई, तो कंट्रोल रूम से भी वीडियो देखा गया. जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा के लिए हजारीबाग में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए झारखंड और अन्य राज्यों से करीब 26 हजार अभ्यर्थी पहुंचे. हजारीबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई.

सभी केंद्रों में लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरे

हजारीबाग उपायुक्त ने बताया कि इस परीक्षा में कई वरीय पदाधिकारियों को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. हजारीबाग में कुल 26148 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान 871 कमरों का इस्तेमाल किया गया. परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को निष्कासित नहीं किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की साजिश! धनबाद से दो युवक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों की लिस्ट के साथ चेक बरामद - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा से पहले पलामू पुलिस की छापेमारी, बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा का कैसा रहा पेपर, सवाल आसान या मुश्किल, अभ्यर्थियों ने साझा किए अपने अनुभव - JSSC CGL exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details