प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वन विभाग से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन मामले में कमेटी गठन की जानकारी नहीं दिए जाने पर प्रमुख सचिव वन तीन सप्ताह में व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है और कहा कि क्यों न 7 दिसंबर 2023 के आदेश का पालन न करने के दोषी अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की जाए.
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने वन विभाग गोरखपुर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विजय कुमार श्रीवास्तव की याचिका पर अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव की दलीलों को सुनकर दिया. अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव का कहना था कि सरकार जानबूझकर आदेश का पालन नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं, जिनकी अवहेलना की जा रही है. कोर्ट ने 7 दिसंबर 2023 के आदेश से राज्य सरकार को अपर मुख्य सचिव वन विभाग की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर 30 दिन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए निष्पक्ष व पारदर्शी निति तैयार करने का निर्देश दिया था.
सरकार की ओर से कोर्ट को आश्वस्त किया गया कि सरकार नीति तैयार करेगी और हलफनामा दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा गया. डिवीजनल फारेस्ट अफसर गोरखपुर विकास यादव ने हलफनामा दाखिल कर कहा कि विभिन्न विभागों में 10 से 20 वर्षों या अधिक समय से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए नीति तैयार करने में समय लगेगा. तब तक 24 सितंबर को गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके तहत नौ नवंबर 2023 को पिछले दस वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का आदेश जारी किया गया है. बताया कि ऐसे कुल 3209 दैनिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
निर्देश दिया गया कि सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए. किसी के साथ पक्षपात न हो. कोर्ट ने कहा कि दस वर्ष से कम अवधि से कार्यरत कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं बताया गया, जबकि कोर्ट ने कमेटी गठित कर एक माह में रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद तीन सप्ताह लिए गए लेकिन कमेटी के गठन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह कोर्ट के आदेश की अवहेलना है. 7 दिसंबर 2023 के आदेश का पालन नहीं किया गया. अदालत ने इस पर प्रमुख सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने किसान प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, लखनऊ में हुई किसानों की महापंचायत - Akhilesh Yadav met Farmers