उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 रुपये रिश्वत लेने के आरोपी ट्यूबवेल ऑपरेटर की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज - High Court News - HIGH COURT NEWS

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 रुपये रिश्वत लेने वाले अस्थाई ट्यूबवेल ऑपरेटर को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले लाभ देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:47 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा कि विभागीय जांच के बगैर अपराध में सजा पर बर्खास्त ट्यूबवेल आपरेटर यदि सेवारत रहते बरी हुआ होता तो बगैर बकाया वेतन के बहाल हो सकता था. लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद अपराध से बरी होने में उसे कोई राहत पाने का अधिकार नहीं है. यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने नेतराम की याचिका पर दिया है.

कोर्ट ने कहा याची अस्थाई ट्यूबवेल आपरेटर ने एक साल तीन माह की सेवा में ही 30 रुपये बतौर रिश्वत लिए और जिसके लिए उसे एक साल व एक सौ रुपये जुर्माने की सजा मिली तो बर्खास्त कर दिया. उसकी अपील मंजूर हुई और संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट ने 2023 में उसे बरी कर दिया. वह वर्ष 2016 में ही रिटायर हो गया था. पिछली तिथि से बहाली सहित पेंशन की मांग नहीं मानी गई तो हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. कोर्ट ने अस्थाई कर्मचारी होने के कारण कोई राहत देने से इनकार कर दिया.

बरेली के अधिशासी अभियंता ने 17 अगस्त 1977 को याची को ट्यूबवेल आपरेटर नियुक्त किया था. वह फतेहगंज वेस्ट में तैनात था. याची ने पूरनलाल यदुवंशी से उनकी फसल सिंचाई में न दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर 1978 को 30 रुपये घूस ली, जिसकी एफआईआर दर्ज की गई और अदालत ने सजा सुनाई. ट्यूबवेल आपरेटर को 28 दिसंबर 1983 को बर्खास्त कर दिया गया. सजा के खिलाफ उसकी अपील मंजूर हुई और एक फरवरी 2023 को उसे बरी कर दिया गया, लेकिन वह पहले ही रिटायरमेंट आयु पार कर चुका था.

राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता गिरिजेश त्रिपाठी ने कहा कि याची संदेह का लाभ लेकर बरी हुआ है, सम्मानजनक बरी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी बिना विभागीय जांच के सजा के आधार पर की गई है. लेकिन अनुच्छेद 311(2) के तहत वह राहत पाने का अधिकारी नहीं है. उसकी अस्थाई सेवा एक माह की नोटिस पर कभी भी समाप्त की जा सकती है, विभागीय जांच की आवश्यकता नहीं है. कोर्ट ने कहा कि याची सेवा में बहाल नहीं किया जा सकता, इसलिए वह अन्य लाभ भी नहीं पा सकता. ऐसी स्थिति में उसे कोई राहत नहीं दी जा सकती.

इसे भी पढ़ें-नोएडा मैक्स रॉयल अपार्टमेंट के 756 फ्लैट वासियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, नहीं कटेगा पानी का कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details