प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भीम पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद और पीस पार्टी के खलीलाबाद संत कबीर नगर से प्रत्याशी रहे डॉक्टर अयूब के खिलाफ दर्ज मुकदमे की चार्जशीट सीजीएम संत कबीर नगर के क्लर्क द्वारा बार-बार अस्वीकार करने को गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने इस संबंध में जिला जज संत कबीर नगर से पूरी रिपोर्ट तलब की है. कोर्ट ने जिला जज को बताने के लिए कहा है कि किन परिस्थितियों में क्लर्क ने चार्जशीट स्वीकार नहीं की.
पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर अयूब ने उनके खिलाफ सीजेएम संत कबीर नगर की अदालत में चल रहे मुकदमे को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका पर न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह सुनवाई कर रहे हैं. याची के अधिवक्ता का कहना था कि डॉक्टर अयूब और चंद्रशेखर आजाद रावण के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 171 एच और 188 के अलावा आपदा अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत 21 फरवरी 2022 को मुकदमा दर्ज किया था.
इसमें पुलिस ने 9 अप्रैल 2022 को चार्ज शीट दाखिल की. इस पर कोर्ट ने 10 अगस्त 2023 को संज्ञान लिया. अधिवक्ता का कहना था कि अदालत ने चार्जशीट दाखिल होने के 1 साल 5 माह 20 दिन बाद संज्ञान लिया, जबकि नियमानुसार 6 माह के भीतर चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया जाना चाहिए. ऐसे में सीजेएम द्वारा लिया गया संज्ञान सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुसार मियाद बाधित है.