उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल तिवारी, महासचिव विक्रांत पांडेय - Allahabad High Court Bar

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 7:00 AM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी व महासचिव के पद पर विक्रांत पांडेय को जीत मिली है.

Allahabad High Court Bar Association
Allahabad High Court Bar Association

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी को जीत मिली है जबकि महासचिव के पद पर विक्रांत पांडेय को जीत हासिल हुई है.अनिल तिवारी ने जहां 3048 वोट पाकर 2445 वोट पाने वाले राकेश पांडेय बबुआ को हराया है.वहीं महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने 1959 वोट पाकर अखिलेश कुमार शर्मा को हराया है.इन दो पदों के अलावा बचे हुए पद और कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती अभी जारी है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतों की गिनती कार्यालय के समय के अनुसार चलती रहती है इसी कारण एक दिन समय में सभी पदों का परिणाम सामने नहीं आता है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान 3 अप्रैल को हुआ था. सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले गए थे. इसमें कुल 8253 वोट डाले गए थे. इसके बाद 5 अप्रैल से वोटों की छंटाई का काम शुरू हुआ जिसके बाद काउंटिंग शुरू हुई. तीन दिनों की गिनती के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल तिवारी को सबसे ज्यादा 3048 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे राकेश पांडेय बबुआ को 2445 वोट ही मिले और तीसरे नंबर पर रहे वीर सिंह को 1320 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.इसी तरह से महासचिव पद के लिए भी गिनती चल रही थी. इसमें विक्रांत पांडेय को सबसे अधिक 1959 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे अखिलेश शर्मा को 1878 वोट मिले. वहीं 1704 वोट पाकर राय साहब यादव तीसरे स्थान पर थे. सोमवार को अध्यक्ष महासचिव के पद पर जीत हार का परिणाम आते ही उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ गया.हाईकोर्ट के जिस लाइब्रेरी हाल में वोटों की गिनती चल रही थी उससे बाहर निकलने के बाद उत्साहित अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर जीत का इजहार किया.अध्यक्ष महासचिव के विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया.साथ ही हाईकोर्ट के आसपास विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकला कर साथी अधिवक्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया.


ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी रण में 91 प्रत्याशी, 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details