प्रयागराज :पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में इस बार भी कोई स्थान नहीं बना सका है. एनआईआरएफ की ताजा रैंकिंग में इलाहाबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय टॉप 10 तो दूर टॉप 200 में भी कोई स्थान नहीं हासिल कर सका है, लेकिन इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव के तमाम प्रयासों का नतीजा है कि इस विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट वर्ग की रैंकिंग में स्थान मिल गया है.
एनआईआरएफ की ओर से ताजा रैंकिंग जारी की गई है, इसमें इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को टॉप 200 में कोई स्थान नहीं मिला है. 2016 में जहां 68वीं रैंक मिली थी, वहीं 2017 में 95वीं रैंक मिली थी और 2018 में 144वीं रैंक मिली थी, लेकिन उसके बाद इस विश्वविद्यालय को 200 तक में कोई भी रैंक नहीं मिल सकी है.
एनआईआरएफ इन 5 आधारों पर जारी करता है रैंकिंग :राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ की तरफ से रैंकिंग जारी करने के लिए टीम निरीक्षण करती है. रैंकिंग जारी करने से पहले विश्वविद्यालय को 5 मापदंडों के पैमाने पर शिक्षा संस्थानों में टीमें जाकर निरीक्षण करके हर साल उनकी रैंकिंग का निर्धारण करती हैं. रैंकिंग निर्धारण के लिए 5 प्रमुख मापदंड हैं, जिनमें संस्थान के शिक्षण अध्ययन और संसाधन, शोध और व्यावसायिक अभ्यास, शैक्षणिक परिणाम, आउटरीज एवं समावेशिता और एकेडमिक पियर और रोजगारदाता की धारणा का मापन किया जाता है.
दो वर्गों में मिली उपलब्धि गिना रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन :इलाहाबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ की तरफ से जारी ओवरऑल रैंकिंग में 200 में कोई स्थान नहीं मिल पाया है, लेकिन इलाहाबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि ओवरऑल कैटेगरी में भले ही कोई रैंकिंग नहीं आई है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को 201 से 300 की कैटेगरी में स्थान मिला है और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को 101 से 125 की रैंकिंग में रखा गया है.