देहरादून: धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में सभी रेहड़ी ,ठेली और छोटे- बड़े माल वाहक वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. धनतेरस तथा दीपावली के मद्देनजर एसएसपी ने सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्देश जारी किये. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में परिस्थिति के अनुसार ट्रैफिक प्लॉन तैयार करेने को कहा है. अग्निसुरक्षा की नजर से संवेदनशील स्थानों पर फायर टेण्डर नियुक्त करने के मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं.
त्योहारी सीजन के मद्देनजर एसएसपी ने जनपद के सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान एसएसपी ने आगामी धनतेरस और दीपावली के पर्व के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव और मुख्य बाजारों में भीड़-भाड़ के मद्देनजर धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड-ठेली और छोट-बड़े सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये. इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वों के दौरान प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये.