जयपुर:इस बार न्यू ईयर पर जंगल पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं. जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, लायन सफारी, टाइगर सफारी हॉट डेस्टिनेशन बन चुके हैं. जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और हाथी गांव भी हाउसफुल हो रहा है. इसके अलावा प्रदेश के सभी अभयारण्य एक सप्ताह पहले से हाउसफुल चल रहे हैं. सैलानियों की पहली पसंद वाइल्डलाइफ टूरिज्म है. जंगल और आसपास बनी नेचर रिजॉर्ट्स 5 जनवरी तक फुल बताए जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए हैं.
नए साल पर प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंच रहे हैं. महल, किले और संग्रहालय के साथ ही वाइल्डलाइफ टूरिज्म भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जयपुर प्रदेश का एकमात्र ऐसा शहर है, जहां पर दो लेपर्ड सफारी, एक टाइगर सफारी और लायन सफारी है. झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लायन सफारी, टाइगर सफारी और हाथी सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सभी जंगल सफारी हाउसफुल चल रही है.
डीसीएफ जगदीश गुप्ता. (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: नए साल के पहले दिन बंद रहेगा सरिस्का, पर्यटक नहीं कर सकेंगे बाघों का दीदार
डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि झालाना और आमागढ़ में पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए गाड़ी नहीं मिल पा रही है. सफारी के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है. झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी में दो पारियों में सफारी करवाई जाती है. एक पारी में 12 गाड़ियां चलती है. एक गाड़ी में 6 पर्यटक बैठ सकते हैं. सभी गाड़ियां फुल चल रही है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. वन्यजीवों की अठखेलियां को देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. इन खूबसूरत पलों को पर्यटक अपने कमरे में भी कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. लायन सफारी में 1 दिन में ही करीब 500 पर्यटक पहुंचे थे.
बढ़ा वाइल्ड लाइफ टूरिज्म: उन्होंने बताया कि वाइल्डलाइफ टूरिज्म के प्रति लोगों में रुझान बढ़ गया है. हाल ही में शुरू की गई टाइगर सफारी में भी एक दिन में करीब 175 पर्यटक पहुंचे हैं. जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक यहां के किले- महल देखते हैं और उन्हें यहां जंगल सफारी भी मिलती है, तो सोने पर सुहागा साबित हो रहा है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर में भी काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है.