जयपुर : शहर में बुधवार रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है. इसके चलते गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर शहर की सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने मुख्यमंत्री से फोन कर हालात की जानकारी ली है.
बता दें कि भारी बारिश के चलते जयपुर शहर में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बनी और कई जगह पर हादसे भी देखने को मिले. विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, जयपुर के बगरू इलाके में एक 12 साल का बच्चा सीवरेज में बह गया. वहीं, भारी बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने जयपुर शहर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.