सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सहित आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखने का फैसला लिया है. इसको लेकर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने आदेश जारी कर दिए हैं.
एसडीएम के आदेश अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में संचालित सभी सार्वजनिक, निजी विद्यालयों सहित प्ले स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखा जाएगा. इन आदेशों की अनुपालन उप निदेशक उच्च शिक्षा और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.
आदेशों में बताया गया है कि असामान्य रूप से बढ़ी गर्मी और हीट वेव की स्थिति देखी जा रही है. जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. उपमंडल पांवटा साहिब में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. इस उपमंडल के क्षेत्राधिकार में भीषण गर्मी के कारण तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है.