लखनऊ:ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहराइच हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि बहराइच में हुई हिंसा एक साजिश का हिस्सा है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के दोषियों को मजहब के आधार पर नहीं, बल्कि कानून के तहत मुजरिम के रूप में देखा जाना चाहिए. हाफिज गुलाम सरवर ने कहा, जो भी जुर्म में शामिल है, उसे कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए. इससे ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी. हाफिज गुलाम ने कहा कि कार्रवाई में पक्षपात की बू आ रही है, जो आम जनता को असंतुष्ट कर रही है.
हाफिज सरवर ने बताया कि मोर्चा बहराइच हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. हाफिज सरवर ने सभी राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे बहराइच हिंसा मामले पर सवाल उठाएं और सुनिश्चित करें कि जो भी दोषी है, उसे सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि मोर्चा पीड़ितों की सहायता और इंसाफ की मांग के लिए संकल्पित है. इसके अलावा, मोर्चा ने उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा की है. अब मौलाना दाऊद नदवी उत्तर प्रदेश मोर्चा के अध्यक्ष होंगे.
बता दें कि बहराइच के महसी थना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में 16 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हिंसा में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और कई लोगों के गिरफ्तार किया है.
बहराइच हिंसा की CBI जांच की मांग; मजहब नहीं, कानून के आधार पर दोषियों को मिले सजा - BAHRAICH VIOLENCE
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने उठाई मांग, राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- हिंदू-मुस्लिम नफरत फैलाने की की जा रही कोशिश
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 25, 2024, 9:03 PM IST