उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना यासूब अब्बास बोले- पाकिस्तान पर फिर की जाए सर्जिकल स्ट्राइक, जानें वजह - LUCKNOW NEWS

Lucknow News : लखनऊ में आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने की प्रेसवार्ता.

आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रेसवार्ता की
आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रेसवार्ता की (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 10:37 PM IST

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AISPLB) ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान बोर्ड ने पाकिस्तान के पाराचीनार में शिया समुदाय के लोगों की हत्या को लेकर विरोध जताया. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना साएम मेहंदी ने कहा कि 107 बेगुनाहों की अब तक निर्मम हत्या की जा चुकी है.

शिया समुदाय की टारगेट किलिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को चारों ओर से घेर कर मारा जा रहा है. मासूम बच्चों, महिलाओं की बड़ी संख्या में हत्या की गई है. पाकिस्तान सरकार इस पर खामोश है, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब 'पापिस्तान' बन चुका है, जहां छोटे-छोटे बच्चों की निर्मम हत्या की जा रही है.

आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान के पारा चिनार में विगत 6 महीनों से खुले आम हत्या हो रही है. घरों में दरवाजा खटखटा कर, नाम पूछकर मारा जा रहा है. हत्याओं पर पाकिस्तान सरकार खामोश बैठी है, वहां के लोगों की सुरक्षा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है, इसका हम विरोध करते हैं.

मौलाना ने कहा कि ये हत्याएं आतंकी संगठन कर रहे हैं, जिसको सरकार का पूरा समर्थन हासिल है. हत्या करने वालों को सऊदी अरब के द्वारा फंड और पाकिस्तानी फौज के द्वारा असलहों से मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम दिल्ली में पाकिस्तान एंबेसी के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और लखनऊ में कैंडल मार्च करेंगे.


मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के शिया समुदाय के लोगों को हिंदुस्तान में पनाह दें. इसके लिए हम रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात करके अपनी मांग रखेंगे. उन्होंने कहा कि मानव अधिकार की तमाम संगठन पाकिस्तान में शिया समुदाय के नरसंहार पर खामोश हैं और कोई भी आवाज नहीं उठा रहा है.

मौजूदा समय में आवश्यकता है कि पाकिस्तान के ऊपर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जाए. बिना सर्जिकल स्ट्राइक के वहां पर आतंकी घटनाएं नहीं रुकेंगी. मौलाना ने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ था तब भी हम पाकिस्तान के खिलाफ थे और देश के बंटवारे के खिलाफ थे. मोहम्मद अली जिन्ना के खिलाफ शिया समुदाय के एक शख्स ने इलेक्शन लड़ा था और हमने सुबूत दिया था कि हम मोहम्मद अली जिन्ना के साथ नहीं हैं.


शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना साएम मेहंदी ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरीके से आतंकवादी देश है. जब से पाकिस्तान अस्तित्व में आया लाखों शिया समुदाय के लोगों की हत्या हो चुकी है. यह बहुत अफसोस की बात है कि खुलेआम शिया समुदाय के लोगों को मारा जा रहा है, मगर कोई भी सामाजिक संगठन आवाज नहीं उठा रहा है. हिंदुस्तान में शिया समुदाय के लोग इसलिए सुरक्षित है क्योंकि यहां पर भारत सरकार पूरा सहयोग करती है.

यह भी पढ़ें : भाजपा के पर्दानशीं वाले पत्र पर मौलाना यासूब अब्बास का एतराज, "द केरल स्टोरी" पर भी दी कड़ी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें : Allegations Against Shia Cleric : मौलाना कल्बे जवाद पर शिया काॅलेज प्रशासन ने लगाए गंभीर आरोप, मौलाना यासूब अब्बास ने किया यह दावा

Last Updated : Nov 22, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details