बरेली: जिले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करते हुए वक्फ की जमीन पर कुंभ मेला लगने का दावा करते हुए मुसलमानों के द्वारा बड़ा दिल दिखाने की बात कही है. उन्होंने मुसलमानों के कुंभ मेले में प्रवेश पर प्रतिबंध पर गौर करने की बात कही है.
बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुसलमान ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है. उसके सबूत भी मिलेंगे. कुंभ के मेले में जिस तरीके से अखाड़ा परिषद नागा बाबाओं ने कुंभ मेले में मुसलमान के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किया बयान (video credit- ETV Bharat) अगर इस मामले को देखें तो प्रयागराज के एक सरताज नाम के मुसलमान हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि कुंभ के मेले में जो तंबू लगाए गए हैं, उसमें से बहुत सारी वक्फ की जमीन हैं.
इसे भी पढ़ें -डीजीपी ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा-7 चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था, अत्याधुनिक उपकरणों से हो रही सुरक्षा और निगरानी - MAHA KUMBH MELA 2025
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, मुसलमान की जमीन है, मगर मुसलमानों की दरिया दिली देखिए कि मुसलमानों ने कुंभ की मेले की तैयारी को लेकर कभी मना नहीं किया. अखाड़ा परिषद के लोगों को देखिए कि वह मुसलमानों के दुकानों और ठेला लगाने से मना कर रहे हैं.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुसलमान ने बड़ा दिल दिखाते हुए इन सभी व्यवस्थाओं को कायम रखने के लिए कोई आपत्ति नहीं की. 55 बीघा की जमीन पर कुंभ मेला लग रहा है. यह तमाम चीज बयां करती है कि कौन छोटे दिल को बयां कर रहा है. कौन लोग हैं जो बड़े दिल को दिखा रहे हैं. कुंभ मेले के जो जिम्मेदार लोग हैं उनको इस मामले में गौर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें -महाकुम्भ मेला 2025: अफसरों ने 13 अखाड़ों के प्रमुख साधु-संतों से की कई मुद्दों पर चर्चा - Maha Kumbh Mela 2025 - MAHA KUMBH MELA 2025