रांची: 10 अगस्त को रांची में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है. इसमें भाग लेने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा शुक्रवार को रांची पहुंची हैं. इस बैठक के साथ-साथ उन्होंने कई बातों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता की.
राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत 21 साल से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की योजना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अलका लांबा ने धन्यवाद दिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने महंगाई के इस दौर में इस राशि को बढ़ाने की मांग सीएम से की है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि राज्य में महिला आयोग क्रियाशील नहीं है, यह ठीक नहीं है. क्योंकि महिलाओं से जुड़े मामलों में महिला आयोग की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. ऐसे में राज्य में जल्द महिला आयोग के पूनर्गठन की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगी.
राज्य में होगी नारी न्याय पदयात्रा
दिल्ली की पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि राज्य में अपनी सरकार होते हुए भी महिला कांग्रेस आधी आबादी को न्याय दिलाने के लिए राज्य में जल्द "नारी न्याय पदयात्रा" शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़िता महिला को न्याय मिलने तक महिला कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी. नारी न्याय पदयात्रा के माध्यम से पीड़ित महिलाएं अपनी आवाज उठा सकती हैं. क्योंकि जहां हमारी सरकार है, वहां हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा है.
हम भारत की बहादुर बेटी विनेश के साथ खड़े हैं
अलका लांबा ने पहलवान विनेश फोगाट के साथ खड़े होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कैसे बीजेपी के सांसद ब्रजमोहन सिंह और दिल्ली पुलिस ने जुल्म किये उसे देशवासी जानते और समझते हैं. बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से 50 किलोग्राम महिला कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित कर दी गयी थीं.