हिसार: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद तूल पकड़ रहा है. महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और प्रधान देवेंद्र बूड़िया आमने-सामने हो गए हैं. दोनों ने एक-दूसरे को उनके पदों से हटा दिया है. कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देवेंद्र बूड़िया को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष पद से हटाने की जानकारी दी. कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि उनके स्थान पर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त किया.
कुलदीप बिश्नोई का पोस्ट: कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सदैव गुरु जंभेश्वर भगवान के दिखाए आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा की दिशा में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करती आई है और हमेशा करती रहेगी। व्यक्ति, पद और निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करते रहना है। नई परिस्थितियों को देखते हुए समाज के सभी प्रबुद्धजनों से विचार विमर्श करने के बाद महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की गई है। मुझे पूर्ण विश्वास है की श्री परसराम बिश्नोई जी स्वर्गीय श्री रामसिंह जी जी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए महासभा को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। बोलो श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की जय"
देवेंद्र बूड़िया ने जारी किया पत्र: अब देवेंद्र बूड़िया का पत्र भी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने की बात कही है. पत्र में लिखा गया है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे ने अंतर्जातीय विवाह किया है, जिससे बिश्नोई समाज के लोगों में रोष है. इसलिए कुलदीप बिश्नोई को संयोजक के पद से हटाया जाता है. इस मामले को लेकर अब राजस्थान के मुक्तिधाम में बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों की बैठक होगी. जिसमें दोनों पक्षों का विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी.