पटना: राजधानी पटना में 27 मई सोमवार को पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की असामाजिक तत्वों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. हत्या की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को सभी कॉलेज और मुख्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है.
"पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोक में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे."- प्रो. केसी सिन्हा, पटना विवि
कुलपति ने घटना पर दुख व्यक्त कियाः हर्ष वोकेशनल कोर्स फंग्शनल इंग्लिश के छठे सेमेस्टर का छात्र था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जख्मी छात्र को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की है. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त किया है.