दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के जीटीबी नगर में रेहड़ी पटरी वालों और मजदूरों से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जाना हालचाल - DELHI NEWS TODAY LIVE - DELHI NEWS TODAY LIVE

delhi news
मजदूरों से मिले नेता विपक्ष राहुल गांधी (कांग्रेस X हैंडल)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आज 4 जुलाई से होने वाली एलएलबी की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. डीयू के कुलपति की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार परीक्षाओं की नई तिथि समय रहते बताई जाएगी.

LIVE FEED

3:52 PM, 4 Jul 2024 (IST)

मजदूरों से मिले नेता विपक्ष राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिल्ली के जीटीबी नगर में जाकर रेहड़ी पटरी वाले मजदूरों से और श्रमिकों से मुलाकात की है. गांधी के साथ रेहड़ी पटरी वालों और श्रमिकों के साथ मुलाकात के वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं, जहां वह सबका हाल-चाल जान रहे हैं.

2:15 PM, 4 Jul 2024 (IST)

आतिशी का आरोप- दिल्ली के अधिकारी ही सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने में जुटे

दल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि इस ट्रांसफर के आदेश को निरस्त करने के मेरे निर्देशों के बावजूद 2 जुलाई को देर रात 5000 अध्यापकों का ट्रांसफर का Order निकल जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान भारी भ्रष्टाचार हुआ है. ट्रांसफर रुकवाने के लिए भारी रिश्वत दी गई है. क्या अब दिल्ली के अधिकारी ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं? मैंने आज मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि ट्रांसफर के इस आदेश को तुरंत रोका जाए और इस दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.Read More

12:57 PM, 4 Jul 2024 (IST)

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों की टीम इंडिया के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. पीएम से खास मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चार्टड फ्लाइट के लिए रवाना हो गई. अब टीम इंडिया दिल्ली से फ्लाइट के जरिए सीधे मुंबई पहुंचेंगे. मुंबई पहुंचकर खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में ट्रॉफी के साथ परेड में भाग लेंगे.

12:43 PM, 4 Jul 2024 (IST)

गैंगस्टर काला जठेडी को मां के अंतिम संस्कार के लिए मिली 6 घंटे की पैरोल

दिल्ली पुलिस गैंगस्टर काला जठेड़ी को लेकर सोनीपत उसके गांव पहुंची हैं, यहां उसे मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत की ओर से 6 घंटे की पैरोल दी गई है. बता दें बुधवार को काला जठेड़ी की मां की मौत हो गई थी. Read More

10:56 AM, 4 Jul 2024 (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम पीएम मोदी से मिलने पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंची.

10:05 AM, 4 Jul 2024 (IST)

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को एनडीएमसी का सदस्य नियुक्त किया गया

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की सदस्य नियुक्त किया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी नई दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेकर के पास थी. अब नई दिल्ली से भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज बन चुकी हैं.

9:50 AM, 4 Jul 2024 (IST)

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में सुबह करीब 6 बजे एक घर में आग लगी. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने बताया कि हमें सुबह करीब 5:51 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. कोई जनहानि नहीं हुई है.

9:19 AM, 4 Jul 2024 (IST)

केजरीवाल के बंगले पर विवाद : निर्माण में अनियमितता के चलते पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर निलंबित

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के निर्माण और सौंदर्यीकरण में कथित गड़बड़ी के आरोप में लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. सतर्कता निदेशालय ने दिल्ली के सिविल लाइंस में 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के निर्माण में कथित अनियमितताओं के लिए दो इंजीनियरों पर यह कार्रवाई की है.

पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर निलंबित (file photo)

7:16 AM, 4 Jul 2024 (IST)

रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरा टी20 खिताब जीता है. इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.

7:09 AM, 4 Jul 2024 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में छाये बादल, दिन में बारिश की उम्मीद

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भी हल्की बारिश हुई. बुधवार को दिन में अच्छी बारिश हुई थी. इससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट आई और लोगों ने राहत महसूस की. मौसम विभाग ने आज तेज बारिश का अनुमान जताया है. इससे अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details